हर किसी का सपना होता है कि वो चांद पर अपने लिए जमीन खरीब सके. अजमेर की सपना अनीजा का यह सपना वास्तविकता में बदल गया जब, उनके पति धर्मेंद्र अनीजा ने शादी की सालगिरह पर उन्हें चांद पर तीन एकड़ जमीन खरीद कर उपहार में दी. धर्मेंद्र ने न्यूज एजेंसी एएनआइ को बताया कि वो अपनी शादी की आठवीं सालगिरह पर पत्नी के लिए कुछ खास करना चाहते थे और इसलिए उन्होंने सपना अनीजा को चांद पर जमीन खरीदकर दी.
#Landonmoon #DharmendraAneja #Propertypurchaseonmoon