Yamunanagar:Son Bought 3 Acres Land On Moon|यमुनानगर बेटे ने पिता को चांद पर खरीदकर दी 3 एकड़ जमीन

Amar Ujala 2022-08-01

Views 41

#Moon #Gift #Yamuanangar #Son #Father
Moon पर बहुत सारे Song और Shyari तो आपने खूब सुने होंगे, हिंदी फिल्मों में भी कोई प्यार में चांद तारे तोड़ लाने का वायदा करता है तो कोई चांद की सैर पर चलने की बात कहता है. यानी चंद्रमा एक उपग्रह होने के अलावा इंसानों के लिए उनकी भावनाओं का इज़हार करने में भी अहम भूमिका निभाता है. पांच साल पहले कनाडा गए एक बेटे ने अपने माता पिता के लिए भी कुछ इसी अंदाज से अपनी भावनाएं प्रकट की. कनाडा में नौकरी करने वाले बेटे ने अपने मां-पिता के नाम चंद्रमा पर प्लॉट खरीदा है. कोरियर से आए चांद पर खरीदी गई जमीन के दस्तावेज पाकर अपने बेटे से हजारों मील दूर यमुनानगर बैठे मां-पिता फूले नहीं समा रहे हैं.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS