अयोध्या जिले में को0अयोध्या के लक्ष्मण घाट चौकी अंतर्गत नाबालिक बच्चे के साथ मन्दिर के महंत पर अप्राकृतिक दुष्कर्म का आरोप। अन्य से बताने पर दी थी जान से मारने की धमकी। बच्चे ने चाइल्ड लाइफ सुल्तानपुर को दी सूचना। समन्वयक चाइल्ड लाइफ सुल्तानपुर की तहरीर पर महंत बागीश शरण के खिलाफ को0अयोध्या में मुकदमा हुआ दर्ज ।महंत बागीश शरण पुलिस हिरासत में। मंदिर में रहकर शिक्षा दीक्षा ग्रहण कर रहा कर रहा था नाबालिग।सी ओ राजेश राय ने दी घटना की जानकारी।