शामली की झिंझाना थाना पुलिस ने यूपी हरियाणा सीमा स्थित बिड़ौली चेकपोस्ट पर 50 लाख रूपए की अवैध शराब बरामद की है। तस्करी कर लाई गई यह शराब पंचायत चुनाव के लिए यूपी के विभिन्न जनपदों में वितरित की जानी थी। एसपी ने बताया कि अवेध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान के तहत बिड़ौली चौकी पर तैनात पुलिस अमले द्वारा हरियाणा की तरफ से आए एक ट्रक की तलाशी ली। तलाशी में ट्रक के अंदर से 850 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। जांच पड़ताल में ट्रक का नंबर और शराब के दस्तावेजों से छेड़छाड़ मिलने पर पुलिस ने ट्रक सवार अंबाला निवासी सुभाषचंद को गिरफ्तार कर लिया। एसपी सुकीर्ति माधव ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ में पता चला है कि यह शराब चंडीगढ़ से ट्रक की नंबर प्लेट और शराब के दस्तावेजों मे हेराफेरी कर पंचायत चुनाव के लिए यूपी के विभिन्न जनपदों में बांटने के लिए लाई गई थी। उन्होंने बताया कि बरामद की गई अवैध शराब की कीमत 50 लाख रूपए है।