पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो शराब तस्करों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों का चालान कर दिया है। गुरुवार की दोपहर एस आई आशीष कुमार कांधला तिराहे पर चेकिंग कर रहे थे। तभी पुलिस ने दो युवकों को पकड़ लिया। जिनके कब्जे से 2-2 पेटी देसी शराब हरियाणा मार्का बरामद की गई। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम शमीम निवासी गांव मलकपुर थाना कैराना व बिलाल निवासी गांव मंसूरा थाना झिंझाना बताया। पुलिस ने दोनों शराब तस्करों का चालान कर दिया हैं।