इंदौर की विजय नगर पुलिस ने ड्रग्स रैकेट से जुड़े दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर को कोर्ट में पेश किया। जहां से दाेनों को 29 दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। जिला कोर्ट के 50 नंबर कोर्ट में पेश होने के पहुंची आफीन ने कैमरा देख मुंह छिपाया और दौड़ लगा दी। आफीन के हाथ में हथकड़ी नहीं देख मीडिया ने सवाल पूछा तो आफीन ने जवाब देते हुए कहा-कुछ किया होगा तो मुझे हथकड़ी लगेगी ना। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी युवती आफीन उर्फ तरन्नुम खान और अंकित राय है। आफीन यश की गर्लफ्रेंड है। उसके मोबाइल फोन में एक दर्जन से ज्यादा युवकों के नंबर और ड्रग्स को लेकर बातचीत मिली है। इंदौर के हर प्रमुख पब में इसकी फ्री एंट्री रहती थी, क्योंकि ये पबों में नशा करने के बाद मॉडल की तरह टेबल पर खड़े होकर डांस कर युवाओं को आकर्षित करती थी। उनसे दोस्ती कर कोकीन लेने के लिए उकसाती थी। वहीं, अंकित के बारे में पता चला है कि वह कुछ वर्षों पूर्व भंवरकुआं थाने के पास स्थित पब में बार टेंडर का काम करता था। यह सीधे आंटी से जुड़ा रहा है। पब में आने वाले रईस लड़कों को आंटी से कोकीन लाकर कमीशन जोड़कर बेचता था।