Kane Williamson's tireless quest for runs continued Sunday as he batted New Zealand into a commanding position on the second day of the second cricket test against Pakistan. Williamson made 129, his 23rd test hundred, and shared century partnerships with Ross Taylor and Henry Nicholls as New Zealand made 431 batting first after losing the toss. At stumps Pakistan was 30-1 after 20 overs with Abid Ali 19 not out and nightwatchman Mohammad Abbas 0.
बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन क्रिकेट फैंस के लिए शानदार रहा. दुनिया के दो सबसे शांत क्रिकेटर ने शतक जमाया. दिलचस्प बात ये है कि दोनों कप्तान ही है. न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन ने शतक लगाया तो दूसरी तरफ भारत के टेस्ट कप्तान अजिंक्य रहाने ने मेलबर्न में इतिहास रच दिया. उन्होंने भी शतक जमाया. रहाने ने अपने टेस्ट करियर का 12वां शतक लगाया. जबकि केन विलियम्सन ने पाकिस्तान के खिलाफ लाजवाब बल्लेबाजी करते हुए 297 गेंदों में 12 चौके और 1 छक्के की मदद से 129 रन की पारी खेली, जबकि बीजे वाटलिंग 73 रन बनाकर, रोस टेलर 70 रन बनाकर और हेनरी निकोल्स 56 रन बनाकर आउट हुए. इस मुकाबले में मेजबान न्यूजीलैंड ने 431 रन का स्कोर अपनी पहली पारी में बनाया है.
#AjinkyaRahane #KaneWilliamson #INDvsAUS