Pak vs NZ 2nd Test: Kane Williamson scores His Fourth Test Double Hundred | Oneindia Sports

Views 215

Kane Williamson, newly installed as the world's premier batsman, scored his fourth double century and second in a month as New Zealand forged a commanding first innings lead over Pakistan in the second Test in Christchurch on Tuesday. He reached the milestone with a single off Shaheen Afridi from the first ball he faced after the second rain disruption during the middle session on day three.

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के दूसरे मुकाबले में क्राइस्टचर्च के मैदान पर कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन ने दमदार दोहरा शतक ठोककर कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। लगातार तीन मैचों में उन्होंने तीन शतकीय पारियां खेली हैं, जबकि लगातार दूसरी सीरीज में उन्होंने दोहरा शतक ठोका है।दाएं हाथ के बल्लेबाज केन विलियमसन ने 327 गेंदों में अपना चौथा दोहरा शतक पूरा किया। इसी के साथ वे सबसे कम मैचों के आधार पर न्यूजीलैंड टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में चार दोहरे शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए।

#PakvsNZ #2ndTest #KaneWilliamson

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS