भारत की टीम ने 90 रन पर तीन विकेट के नुकसान पर दूसरे सेशन का आगाज किया. अजिंक्य रहाणे और हनुमा विहारी ने थोड़ी तेज शुरुआत की जल्दी से बोर्ड पर 100 रन पूरे किए. हालांकि जब स्कोर 116 रन पहुंचा तो हनुमा विहारी को नाथन लॉयन ने चलता किया. हनुमा विहारी 21 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद आए पंत ने कप्तान रहाणे के साथ पारी को आगे बढ़ने की जिम्मेदारी उठाई. दोनों बल्लेबाजों ने 50 रनों की साझेदारी की और भारत को मजबूत स्थिति में लेकर आए. पंत ने तेजी में 29 रनों की पारी खेली लेकिन 173 रनों के स्कोर स्टार्क ने उन्हें आउट कर अपना 250वां टेस्ट विकेट लिया. इसके बाद कप्तान रहाणे ने टेस्ट क्रिकेट का अपना 23वां अर्धशतक लगाया. हालांकि बारिश के कारण चाय से मैच रोका गया.