लखीमपुर खीरी:-किसानों की समस्याओं को नजदीक से जानने के लिए आईजी लक्ष्मी सिंह ने नौरंगाबाद फार्म स्थित गुरुद्वारा में बैठक की बैठक में मौजूद सौ से अधिक किसानों ने अपनी समस्याएं उन्हें गिनाई इस पर आईजी ने कहा जल्दी शासन से मांग करेंगे इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार कुमार सहित एसडीएम ओपी गुप्ता सीओ प्रदीप वर्मा, थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह व भारी सुरक्षा बल के साथ गुरुद्वारा में मौजूद रहे।शनिवार को करीब 2:00 बजे आईजी लक्ष्मी सिंह काफिले के साथ गुरुद्वारा पहुंचे आईजी ने गुरुद्वारा परिसर में किसानों के मध्य बैठकर उनकी समस्याओं के बारे में पूछा किसानों ने कहा इलाके के किसान मुसीबतों से गुजर रहे हैं कोई सुनने वाला नहीं है पराली, आवारा पशुओं व गन्ना भुगतान समेत अन्य समस्याओं को अधिकारियों के सामने रखा। जिसपर केवल आश्वासन के सिवा किसानों को कुछ नहीं मिला। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य अमनदीप सिंह, प्रधान बवर पाल सिंह, पूर्व चीनी मिल उपाध्यक्ष गुरजीत सिंह, ब्लाक प्रमुख प्रेम पति दिवाकर, सहित कई किसान मौजूद रहे।