Assembly elections are due in Assam next year. In view of this, the Union Home Minister and former BJP President Amit Shah is on a tour of Assam from today. He reached Guwahati at midnight. Assam Chief Minister Sarbananda Sonowal himself arrived at the airport to welcome Amit Shah. So, while leaving the airport, some artists and party workers welcomed Shah with drums.
असम में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इसको देखते हुए केन्द्रीय गृहमंत्री और बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह आज से असम दौरे पर हैं. वो आधी रात गुवाहाटी पहुंचे. अमित शाह का स्वागत करने के लिए असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल खुद एयरपोर्ट पहुंचे थे. तो वहीं, एयरपोर्ट से निकलने के दौरान कुछ कलाकारों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ शाह का स्वागत किया.
#AssamNews #AmitShah #AmitShahAssam