#assamesenews #amitshah #bjp
केंद्रीय गृह मंत्री ने असम की पुरानी यादों को ताजा करते हुए कहा- 40 साल पहले मैं यहां विद्यार्थी परिषद के कार्यक्रम में आया था, तब हमें असम के पूर्व CM हितेश्वर सैकिया ने बहुत मारा था। हम नारे लगाते थे असम की गलियां सूनी हैं, इंदिरा गांधी खूनी हैं। उस वक्त कल्पना नहीं की थी कि भाजपा 2 बार जीतकर यहां सरकार बनाएगी।