उज्जैन: बड़नगर इंगोरिया थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम नरसिंगा में ग्राम गौतमपुरा थाना क्षेत्र के रामचंद्र पिता मोहन सिंह जाति (उम्र 51 साल) 10 बीघा जमीन लीज़ पर लेकर खेती कर रहा था। किसान ने सोयाबीन की फसल बोई थी। वह 1 साल के लिए जमीन लीज पर ली, गेहूं की फसल किसान द्वारा बोई गई थी। जमीन मालिक दिलीप सिंह पिता ओंकार सिंह और उनकी नानी गीताबाई की जमीन रामचंदर द्वारा लीज पर ली गई थी। 21 तारीख को रामचंदर शाम को खेत पर ही थे, इसके बाद वह अपने गांव चले गए। जिसके बाद वह रात में आए तो उन्होंने देखा कि बबलू सिंह पिता दरबार सिंह, जीवन सिंह पिता कमल सिंह राजपूत निवासी नरसिंगा दोनों उनके खेत में दवा डाल कर निकल रहे थे और खेत की फसल नष्ट हो चुकी थी। जिसकी रिपोर्ट फरियादी रामचंद्र ने इंगोरिया पुलिस को की। रामचंद्र ने बताया कि उनकी 10 बीघा फसल को दोनों ने मिलकर जला दिया, जिसकी कीमत करीब ₹300000 बताई जा रही है।