सीएम शिवराज का सिंघम स्टाइल, बोले- आज कल अपन खतरनाक मूड में, गुंड़ो प्रदेश छोड़ देना वरना 10 फीट नीचे गाड़ दूंगा

Bulletin 2020-12-25

Views 99

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज एक बार फिर गुंड़ों को प्रदेश छोड़ने की धमकी दी। उन्होंने कहा कि 'आजकल अपन खतरनाक मूड में हैं, गड़बड़ करने वालों को छोड़ेंगे नहीं। पूरे फॉर्म में है मामा अभी। एक तरफ माफियाओं के खिलाफ अभियान चल रहा है। मसल पावर का, रसूख का इस्तेमाल करके कहीं अवैध कब्जा कर लिया। कहीं भवन बना दिया। कहीं ड्रग माफिया है। सुन लो रे! मध्यप्रदेश छोड़ देना,10 फीट नीचे जमीन में गाड़ दूंगा। सुशासन का मतलब जनता परेशान न हो, गुंडे, बदमाश, फन्ने खां यह कोई नहीं चलने वाले अब।' गौरतलब है कि सीएम होशंगाबाद में किसान सम्मान कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS