खुद को गोली मारकर लूट की घटना बताने वाला मैनेजर, तीन साथियों सहित गिरफ्तार

Bulletin 2020-12-25

Views 9

लखीमपुर खीरी: 13.12.2020 को वादी श्री प्रदुम्न पुत्र राजेन्द्र प्रसाद नि0 हाथीपुर कोठार थाना कोतवाली सदर ने सूचना दी कि भारत गैस एजेन्सी खीरी के मैनेजर गौरव सिंह राठौर पुत्र शिवराम राठौर नि. अल्लीपुर थाना मितौली को गैस एजेन्सी से वापस अपने घर जाते समय अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गोली मारकर घायल कर दिया गया है। सूचना पर थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसके अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक खीरी, विजय ढुल द्वारा क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में 03 टीमों का गठन किया गया। गठित पुलिस टीमों द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए सुरागरसी, पतारसी कर एवं सर्विलांस की मदद से घटना का अनावरण किया गया है। पूछताछ के दौरान विवेचना में प्रकाश में आया कि गौरव सिंह राठौर द्वारा अपने साथियों अकील व एजाज के साथ बिक्री के एक लाख उन्चास हजार रुपये हडपने की योजना के अंतर्गत एजाज के घर मे अकील के साथ मनोज कुमार श्रीवास्तव (जो जिला अस्पताल की इमरजेन्सी में प्राइवेट कम्पाउन्डर है) ने गौरव के दाहिने कंधे के पीछे 32 बोर का बुलेट चीरा लगाकर गोली मार दी जाने की घटना का रूप दिया था। 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS