मुरादाबाद- अगर सोच अच्छी हो और मन में कुछ करने का जज्बा तो बड़ी से बड़ी मुश्किल भी आसान हो जाती है, ऐसा ही कुछ कर दिखाया है मुरादाबाद के सिविल लाइन के हरथला की रहने वाली महिला मुनीज़ा ने अपनी हिम्मत और सही सौच की बदौलत एक मुकाम तो हासिल कर ही लिया है। इस के साथ ही वह अन्य गरीव महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में भी काम कर रही है, दरअसल गरीबी का दर्द झेल चुकी मुनीज़ा गरीब महिलाओं को टोकरी बनाने का हुनर देकर उन्हें हुनरवाज बनाने का काम कर रही है। अब तक मुनीज़ा 200 से अधिक महिलाओं को आत्मनिर्भर बना चुकी है। मुनीज़ा का कहना है की जिस हालातो का सामना उन्होंने किया ऐसे हालात और महिलाओं को न देखने पड़े इसको लेकर उनके द्वारा महिलाओं को डालिये बनाने का काम सिखाया जा रहा है ,बही महिलाएं डलिया बनाने का प्रशिक्षण लेकर अपने घर से ही काम कर रही महिलाये भी बहुत खुश है उनका कहना है कि अब वह अपने घर में खाली समय मे टोकरी डलिया बनाती है और कमाई करती है, परिवार की आर्थिक सहायता में भी योगदान दे रही है।