देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कल्पना के आधार पर देश के 100 शहरों को स्मार्ट सिटी में तब्दील करने की कवायद की जा रही है। इसी कड़ी में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की सफलता के लिए इंदौर में आज से दो दिवसीय कार्यशाला की शुरुआत की गई। इस प्रादेशिक कार्यशाला में 6 राज्यों के 23 स्मार्ट सिटी सीईओ भाग लेने पहुंचे। संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी ने कार्यशाला का शुभारंभ किया। दरअसल स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत कई शहरों को काम करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं कई बार तकनीकी समस्या भी अधिकारियों को परेशान करती है। ऐसे में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के काम को आसान बनाने के लिए इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है, जिसमें स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कामों की दिक्कतों और तकनीकी समस्याओं पर चर्चा होगी। साथ ही प्रोजेक्ट के कामों को अलग-अलग सेक्टर में बांट कर काम को आसान बनाने की सीख भी दी जाएगी। 2 दिनों तक चलने वाली इस कॉन्फ्रेंस में देश के जाने-माने विशेषज्ञ भी शामिल होंगे। स्मार्ट सिटी के कार्यों की जानकारी देने के लिए कॉन्फ्रेंस के पहले दिन कार्यशाला में केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय के संयुक्त सचिव और स्मार्ट सिटी मिशन डायरेक्टर कुणाल कुमार भी मौजूद रहे। संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी ने मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि स्मार्ट सिटी के सभी प्रस्तावों के प्रेजेंटेशन देने के साथ स्मार्ट सिटी के लिए तय कामों में आ रही दिक्कतों को भी कार्यशाला में रखा जाएगा और इसका हल निकालने के लिए अन्य स्मार्ट सिटी के कामों के साथ विशेषज्ञों से भी राय ली जाएगी।