पारंपरिक खेती छोड़ अन्य खेती से लाखों कमाते हैं किसान - पंकज राय
#paramparik kheti se #lakho kama rahe #kishan #Pankaj rai
गाजीपुर। आज पूरे देश में पूर्व प्रधानमंत्री व किसान नेता चौधरी चरण सिंह के जन्मदिन के अवसर पर किसान दिवस मनाया जा रहा है। जिसका मुख्य उद्देश्य किसानों को सम्मान देना है। जिसके तहत गाजीपुर के पीजी कॉलेज कृषि विज्ञान केंद्र पर कृषि मेला का आयोजन किया । इस आयोजन में प्रगतिशील किसानों को सम्मानित भी किया गया। जिसमें पूरे जनपद के किसानों को आमंत्रित किया गया था । खास तौर पर उन किसानों को बुलाया गया था जो परंपरागत खेती से हटकर कुछ अलग खेती कर जनपद का ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपनी फसल बेच कर देश का नाम रौशन कर रहे है।