Bollywood actor Sonu Sood is at the forefront of helping everyone in need. Seeing this style of theirs the fans ordered him without hesitation. Sometimes fans ask for such help that they find it difficult to complete, it is difficult to answer.
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद हर जरूरतमंद की मदद करने में आगे रहते हैं. उनका यही अंदाज देख फैन्स भी बेहिचक उनसे फरमाइश कर देते हैं. कभी-कभी फैंस उनसे ऐसी मदद मांग लेते हैं कि उनको पूरा करना तो दूर, बल्कि जवाब देना भी मुश्किल हो जाता है. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया की शर्मनाक हार के बाद से फैन्स काफी नाराज हैं और सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
#ViratKohli #INDvsAUS #SonuSood