फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार सोमवार सुबह ताजमहल पहुंचे। उन्हें देखते ही प्रशंसकों की भीड़ जुट गई। बाउंसर और सुरक्षाकर्मी उन्हें घेरे में स्मारक के अंदर ले गए। अक्षय यहां फिल्म अतरंगी रे की शूटिंग में भाग लेने आए हैं। इस फिल्म की शूटिंग को सारा अली खान भी आगरा आई हुई हैं। फिल्म की शूटिंग की शुरुआत ताजमहल में रायल गेट से हुई।