मंदसौर। मंदसौर जिले के गरोठ विधानसभा के भानपुरा तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत अन्याचारण के गांव कामली के निवासियों को गांव के पास से गुजरने वाली नदी पर पुलिया नहीं होने के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इसी रास्ते से होकर किसान अपने खेतों पर खेती करने के लिए जाते है, बच्चे इसी नदी से गुजरकर पास के गांव सांजलपुर गांव मे पढ़ाई के लिए जाना पड़ता है यही नहीं अगर किसी मरीज को अस्पताल ले जाना होता है तो उसके लिए भी यही एक मात्र रास्ता है जिसपर ग्रामीणों ने नदी का पानी खाली होने पर स्वयं जुगाड़ के सहारे कच्चे पुल का निर्माण कर दिया, पर बरसात मे नदी मे पानी आने से यह पुल बह जायेगा और बरसात मे लोगों को इस नदी से निकलने के लिए फिर बड़ी समस्या के साथ पानी मे से निकलना पड़ेगा, ग्रामीणों द्वारा बताया गया की इस नदी मे मगरमच्छ होने से पानी में निकलने मे हमें बहुत डर लगता है मगरमच्छ कही बार हमारे पशुओ के बछड़ो को निगल गए है।