खास होगा अयोध्या मस्जिद का डिजाइन, वीडियो में देखे

Bulletin 2020-12-20

Views 17

अयोध्या के धन्नीपुर में बनने वाली मस्जिद का डिजाइन अपने आप मे खास होगा। आज ट्रस्ट की बैठक के बाद जारी कर दिया गया। मस्जिद के पास ही अस्पताल व लाइब्रेरी भी होगी। इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन (IICF) ने डिजाइन और आर्किटेक्ट जारी किया, जारी डिजाइन के मुताबिक मस्जिद में गुम्बद नहीं होगा। परिसर में मस्जिद के अलावा म्यूजियम, अस्पताल, लाइब्रेरी और कम्युनिटी किचन भी बनाया जाएगा। तस्वीर में गोल वाली इमारत मस्जिद की है और चौकोर इमारत में बाकी सुविधाओं के लिए जगह दी जाएगी। धन्नीपुर मस्जिद को अगले 2 साल में बनाकर पूरा करने का लक्ष्य है। इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन नक्शा पास होने और स्वायल टेस्टिंग के हिसाब से मस्जिद निर्माण की तारीख तय करेगा। ट्रस्ट की कोशिश है कि 26 जनवरी से काम शुरू हो, लेकिन ये फिलहाल मुश्किल लग रहा है. अगर 26 जनवरी की तारीख तक सम्भव नहीं हुआ तो अगली तारीख 15 अगस्त की हो सकती है। धन्नीपुर मस्जिद में महिलाओं के सजदे के लिए अलग से जगह दी जाएगी। मस्जिद में 2,000 लोगों के एक साथ नमाज पढ़ने की क्षमता होगी और यह मस्जिद 2 मंजिला बनाई जाएगी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS