Adar Poonawalla, CEO (CEO) of Serum Institute of India, the leading vaccine company in the country, is going to put a big demand in front of the government. Poonawala has said that companies making vaccines, especially in times of an epidemic, should be protected from all legal claims about their vaccines. Poonawalla said at Carnegie India's Global Technology Conference on Friday that vaccine manufacturers are going to put this point in front of the Indian government. He also listed the challenges faced in making Kovid-19 virus vaccine.
देश में वैक्सीन बनाने वाली प्रमुख कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मुख्य कार्याधिकारी (CEO) अदार पूनावाला सरकार के सामने एक बड़ी मांग रखने जा रहे हैं। पूनावाला ने कहा है कि वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों को, खासकर किसी महामारी के दौर में उनके टीके को लेकर सभी प्रकार के कानूनी दावों से बचाया जाना चाहिए। पूनावाला ने शुक्रवार को कार्नेगी इंडिया के वैश्विक प्रौद्योगिकी सम्मेलन में कहा कि टीका विनिर्माता भारत सरकार के सामने यह बात रखने जा रहे है. उन्होंने कोविड-19 वायरस का टीका बनाने में आने वाली चुनौतियां भी गिनायीं.
#CoronaVaccine #SII #AdarPoonawalla