Corona Vaccine: Adar Poonawalla ने कहा जून 2021 तक नई वैक्सीन Covovax होगा Launch | वनइंडिया हिंदी

Views 520

A day after Serum Institute of India (SII) sought the Drugs Controller General of India’s approval to conduct a small domestic trial of the Novavax coronavirus vaccine, its Chief Executive Officer Adar Poonawalla on Saturday the company is hopeful of launching the vaccine by June this year. The vaccine will be launched under the local brand Covovax.

सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के अध्यक्ष अदार पूनावाला ने बताया है कि उनकी कंपनी जल्द ही दूसरी कोरोना वायरस वैक्सीन लॉन्च करने पर काम कर रही है. ऐसे में अगर इस वैक्सीन को भी मंजूरी मिल जाती है तो ये भारत की तीसरी कोविड-19 वैक्सीन होगी. SII का दावा है कि कोरोना की नई वैक्सीन Covovax के ट्रायल्स फिलहाल जारी हैं और ट्रायल्स में इस वैक्सीन कैंडिडेट ने नए कोरोना वायरस के खिलाफ क्षमता और प्रभावकारिता के बेहतर नतीजे दिखाए हैं।

#CoronavirusVaccine #AdarPoonawalla #OneindiaHindi

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS