The agitation of farmers against agricultural laws continues. On Friday, Prime Minister Narendra Modi went among the farmers of Madhya Pradesh through video conferencing. He addressed the farmers welfare program. During this, PM Modi mentioned the agricultural law. And lashed out at the opposition. PM Modi first assured the farmers that the agricultural law is for their benefit.
कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है. वहीं शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए मध्य प्रदेश के किसानों के बीच गए. उन्होंने किसान कल्याण कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कृषि कानून का जिक्र किया. और विपक्ष पर जमकर बरसे. पीएम मोदी ने पहले किसानों को भरोसा दिया कि कृषि कानून उनके फायदे के लिए है.
#PMModi #FarmerProtest #oneindiahindi