In Madhya Pradesh, onion prices are once again making the farmers cry. There is an all-round attack on the farmers. In the first hail, the crop was spoiled, which was left in which the prices were locked in lockdown. Now onion prices have worsened the condition of farmers. Five months ago, onion which was being sold in bulk for Rs. 100 per kg is now being sold from Rs. 2 to Rs. 6 per kg. Prices have come down so much that even the cost of farmers is not coming out.
कोरोना वायरस संकट के बीच मध्य प्रदेश में प्याज के दाम एक बार फिर से किसानों को रुलाने लगे हैं. किसानों पर चौतरफा मार पड़ी है. पहले ओले से फसल खराब हुई जो बची उसमें लॉकडाउन में कीमतें लॉक हो गईं. अब प्याज की कीमतों ने किसानों की हालत और खराब कर दी है. पांच माह पहले जो प्याज थोक में 100 रुपए प्रतिकिलो बिक रहा था वो अब 2 रुपए से 6 रुपए प्रतिकिलो तक बिक रहा है. दाम इतने कम हो गए हैं कि किसानों की लागत भी नहीं निकल पा रही है.
#MadhyaPradesh #OnionPrice #OnionFarmer