प्रयागराज, प्रतापगढ़: पट्टी कोतवाली क्षेत्र के बंधन बैंक कर्मचारी के साथ 27 नवंबर को बदमाशों ने तमंचा लगाकर ₹87000 मोबाइल, लैपटॉप छीन लिए थे, जिस में मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना जारी थी। पुलिस को सर्विलांस मोबाइल लोकेशन के जरिए लूट का पता चल गया। उसी के सहारे पुलिस लटेरो तक पहुंची। जिसमें सत्यम उपाध्याय पुत्र संतोष उपाध्याय, अनुराग उपाध्याय पुत्र राम अनुज उपाध्याय, निवासी ग्राम करौदहा थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ व सुशील गुप्ता पुत्र सभाजीत सौरभ गुप्ता पुत्र अमृतलाल गुप्ता निवासी ग्राम अमरगढ़ थाना आसपुर देवसरा को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इनके पास से ₹81000 लूट के चार तमंचे, 315 बोर, 4 जिंदा कारतूस, 315 बोर मोबाइल, लूटी हुई बैंक पासबुक, बैंक के कुछ कागजात, दो मोटरसाइकिल बरामद किए। अपराधियों को जेल भेज दिया हैं।