प्रयागराज के हंडिया तहसील के अंतर्गत आने वाले श्रीपुर गांव निवासी राममूर्ति बिंद पुत्र हुबलाल बिंद का चयन आयोग द्वारा सहायक प्रवक्ता के पद पर हो गया। जैसे ही इस बात की जानकारी गांव वालों को हुई परिजनों सहित गांव में खुशी की लहर दौड़ गयी और बधाई देने वाले लोगो का तांता लग गया। राममूर्ति चार भाइयों में तीसरे नम्बर पर है इनके बड़े भाई ओमप्रकाश शिक्षा मित्र के पद पर है,दूसरे भाई घर पर रहते है और सबसे छोटा भाई उच्च न्यायालय में अधिवक्ता है। राममूर्ति की भाभी निर्मला देवी ग्रामप्रधान है वही इनकी माता तुलसी देवी पूर्व ग्राम प्रधान रह चुकी है।राममूर्ति की प्राथमिक शिक्षा सरकारी स्कूल से हुई है और उच्च शिक्षा काशी नरेश राजकीय महाविद्यालय ज्ञानपुर से हुई है।