लखीमपुर खीरी। पिछले एक माह से महंगी सब्जियों की मार से बेहाल आम आदमी से लेकर मध्यम वर्गीय लोगों के अब अच्छे दिन आ गए हैं। आलू, प्याज के दाम में अच्छी खासी गिरावट आने से लोगों को बेहद राहत मिली है। बाजार में नया आलू आ जाने से अब यह आधे से भी कम कीमत में 18 से 20 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। जबकि एक माह पहले यह 40 से 60 रुपये प्रति किलो बिक रहा था। इसके अलावा प्याज के दाम भी 80 से 40 रुपये प्रति किलो पर आ गए हैं। सर्दी शुरू होने से मटर, टमाटर, गोभी आदि की कीमत में भी गिरावट आई है। इससे लोगों के घर का बजट भी पटरी पर आने लगा है, जिससे आम आदमी को राहत मिलने लगी है।बाजार में नया आलू आ गया है, जिससे बाजार में आलू काफी सस्ता है। शादी विवाह का सीजन भी खत्म हो गया है। इससे प्याज सहित अन्य सब्जियों के दाम भी कम हो गए हैं। एक माह पहले आलू, प्याज, टमाटर आदि की बढ़ी कीमतों से लोग बेहद परेशान थे। महंगाई के कारण गरीबों की थाली से आलू गायब होने लगा था। पुराना आलू जहां 40 रुपये में तो वहीं नया आलू 50 से 60 रुपये प्रति किलो बिकने लगा था। वहीं प्याज भी 80 रुपये किलो तक बिका।