एलपीजी सिलेंडर 15 दिन में 100 रुपये महंगा, पेट्रोलियम मंत्री बोले ठंड के कारण बढ़ी कीमतें

Bulletin 2020-12-16

Views 55

देश में बढ़ती महंगाई के बीच मोदी सरकार ने फिर 15 दिन में गैस सिलेंडर की कीमत ₹100 तक बढ़ा दी है। इधर केंद्र के इस निर्णय पर सरकार का बचाव करते हुए पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एलपीजी के दाम बढ़ने की वजह ठंड के सीजन में एलपीजी की बढ़ती डिमांड को बताया है। उन्होंने कहा ठंड के सीजन में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एलपीजी की मांग बढ़ जाती है। लिहाजा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गैस के दाम बढ़ने से कीमतें बढ़ानी पड़ी है, हालांकि ठंड कम होने पर एलपीजी की कीमतें फिर घट जाएंगी। दरअसल केंद्र सरकार ने एक बार फिर एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) की कीमतें बढ़ा दी हैं। LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी हुई है। इस बढ़ोतरी के बाद इंदौर में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत बढ़कर 722 रुपये हो गई है। गैस सिलेंडर की कीमतों में 15 दिनों में यह दूसरी बढ़ोतरी है। इसके अलावा, 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के भाव में 36 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS