Bangladesh cricketer Mushfiqur Rahim, who is one of the most popular cricketers in the Bangladeshi cricket scene, showcased his side in a Bangabandhu T20 Cup match between Beximco Dhaka and Fortune Barishal. Though Beximco Dhaka managed to outclass Fortune Barishal in the ongoing playoff stage of the T20 competition, it was Rahim, who bagged all the limelight after getting involved in a heated altercation with his teammate Ahmed. The bizarre incident took place in the 17th over of Barishal's innings. Batsman Afif Hossain miscued his shot which paved the way for Rahim to complete a remarkable catch.
बांग्लादेश के दिग्गज बल्लेबाज और विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम बड़े ही तुनकमिजाज किस्म के इन्सान हैं. कई बार मैदान पर उन्हें गुस्सा करते हुए देखा गया था. मुशफिकुर रहीम ने हाल ही में एक विवाद खड़ा कर दिया है. मैदान पर ही साथी खिलाड़ी को मारने के लिए हाथ उठा दिया. हालांकि, उन्होंने मारा नहीं पर विवाद खड़ा होने के लिए इतना काफी था. दरअसल, हुआ ये कि मैच के दौरान उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी नासुम अहमद पर हाथ उठाने की कोशिश की. सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दूसरी पारी के 17 वें ओवर में यह घटना घटी जब खेल रोमांचक मोड़ पर था. बरिशाल को 19 गेंदों पर 45 रनों की जरूरत थी और पांच विकेट हाथ में थे. अफीफ हुसैन शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे.
#MushfiqurRahim #NasumAhmed #BangabandhuCup