सण्डीला-हरदोई: कांग्रेस किसान यात्रा जैसे ही प्रदेश का भृमण करते हुए संडीला बस अड्डे पर जैसे ही पहुंची तो वहां पर किसान अध्यक्ष तरुण पटेल एवं प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने वहां पर मौजूद लोगों को संबोधित करना शुरू कर दिया, जिसको देखते देखते जाम भी लगने लगा तो बस अड्डे के चौकी इंचार्ज के द्वारा किसान यात्रा को आगे बढ़ाने के लिए कहा गया। इसको देखते देखते कांग्रेसियों ने और प्रशासन में झड़प होने लगी। इसको लेकर कांग्रेसी नारेबाजी करने लगे, जिसको पुलिस प्रशासन ने गाड़ी को आगे बढ़ावाया और बॉर्डर तक ले जाने की कोशिश की लेकिन कांग्रेसी जिद पर अड़ गए। धरने पर बैठने को कहने लगे प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने बताया धरने की बात को लेकर पुलिस प्रशासन ने हमारी बस को छोड़ दिया और वापस जाने को कह दिया प्रवक्ता अंशु अवस्थी के द्वारा बताया कि बस को हमने बाईपास से ले जाते हुए भरावन में कार्यक्रम किया। पुलिस ने हमें नगर के अंदर से जाने नहीं दिया।