सण्डीला हरदोई भारतीय किसान यूनियन सावित्री गुट के जिला अध्यक्ष रफीक लंबू आज किसानों के मामले को लेकर हरदोई कलेक्ट्रेट पर जबरदस्त धरने का आगाज करने वाले थे तो वही सण्डीला एसडीएम मनोज कुमार श्रीवास्तव और सर्किल ऑफीसर अमित किशोर श्रीवास्तव ने उन्हें मौके पर रोक लिया तो किसान यूनियन ने अधिकारियों की बात मानते हुए जिले पर नही गए और ज्ञापन देकर जिलाध्यक्ष ने कहा हमने प्रशासन की बात मानी है। कृपया प्रशासन भी हमारी बात प्रधानमंत्री तक पहुंचाने का कष्ट करें, तो वहीं किसान नेताओ ने कहा जो राजनीतिक पार्टियां हम किसानों पर राजनीतिक रोटियां सेक रही है। उन्हें भी इस गंदी राजनीति से रोका जाए।