हरदोई सपा जिलाध्यक्ष ने रद्दी में बेचीं पार्टी का संविधान व श्रीमद्भागवत गीता की किताबें। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जीतू ने पार्टी कार्यालय पर रखे पार्टी के साहित्य, पार्टी की नीतियां, 2012 से 2017 के बीच में किये गए कार्यों की बुकलेट, पार्टी का संविधान, श्रीमद्भागवत गीता की किताबें, लोहिया जी किताबें, जनेश्वर मिश्र जी की किताबें, पार्टी का सिद्धांत, को कुछ चंद पैसों के खातिर कबाड़ी को बेचने का काम किया, लगभग 200 बंडल से अधिक पार्टी की नीतियों को रद्दी में बेच डाला, जिससे समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता नाखुश हैं पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह जिला अध्यक्ष द्वारा पार्टी का ही अपमान नहीं। माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के भरोसे का भी अपमान है।