अफगानिस्तान का परिवार फंसा इंदौर में, सांसद ने दिया आसरा, एनजीओ ने दिलवाई मदद

Bulletin 2020-12-14

Views 34

अफगानिस्तान का एक परिवार इन दिनों इंदौर में रुपयों की किल्लत की वजह से फसा हुआ है। दरअसल,अफगानिस्तान के अब्दूल हबीब अपने पिता और माता के ईलाज के लिए इंदौर आए थे। लेकिन ईलाज में लंबा वक्त लगने और खर्च ज्यादा हो जाने की वजह से इनके पास रुकने के लिए जगह नहीं है।ऐसे में अब इन्होंने सांसद के घर पर ही पनाह ली है। आर्थिक तौर पर कमजोर अब्दूल की मां को दिल की बिमारी है वहीं, पिता को ऑखों की परेशानी है। अफगानिस्तान में महंगा और अच्छा ईलाज नहीं मिलने की वजह से अब्दूल ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर डाली तो एक एनजीओ ने मदद करते हुए परिवार को इंदौर ईलाज के लिए बुला लिया था। यहां ईलाज के बाद परिवार को 15 दिनों तक रुकने के लिए कहा गया है।लेकिन खर्च ज्यादा हो जाने की वजह से परिवार के पास रहने के लिए जगह नहीं है। वहीं,पूरा ईलाज कराने के बाद ही ये परिवार वापस अफगानिस्तान जाना चाहता है। वापस जाने के लिए भी इनके पास पर्याप्त रुपए नहीं है। परिवार की मदद के लिए फिलहाल,सांसद शंकर लालवानी ने अपना घर रहने के लिए दिया है। वहीं,इनके पिता का भी ईलाज करवा कर अफगानिस्तान भेजने की भी तैयारी की जा रही है।  

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS