लखीमपुर खीरी:-मैगलगंज में एनएच 24 के बाईपास पर रविवार दोपहर करीब 3 बजे एक हादसा हो गया। अपन घर बाईकुआं गांव से मैगलगंज बाजार जा रहे बाइक दंपति की बाइक को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दंपत्ति तो बाल-बाल बच गए लेकिन उनके 1 वर्षीय मासूम बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। लेकिन चालक मौके से फरार हो गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है।