Matthew Wade can open with Joe Burns in Adelaide test suggests Michael clarke| Oneindia Sports

Views 225

Former Australian captain Michael Clarke has come up with an idea to solve the openers riddle for Australia in the upcoming first Test against India in Adelaide on December 17. The Aussies are dealing with injury issues ahead of the day-night Test against India. Opener David Warner has already been ruled out due to a groin injury. On the other hand, Will Pucovski, who was considered a sure-shot selection for the opening Test, is now a doubtful starter after suffering a concussion in a warm-up game against India A in Sydney.

टेस्ट सीरिज से पहले भारत के पास बैटिंग लाइनअप और प्लेयिंग इलेवन को लेकर कई सवाल है. ठीक उसी तरह ऑस्ट्रेलिया के पास भी सवाल खड़े हैं. कि आखिर उनकी प्लेइंग इलेवन में ओपनिंग कौन करेगा. डेविड वॉर्नर के चोटिल होने के बाद कंगारू टीम के पास बड़ी समस्या है. वॉर्नर को वनडे सीरिज के दौरान चोट लगी थी. जिसके बाद वो टी20 सीरिज भी नहीं खेल पाए थे. और पहले टेस्ट मैच से बाहर हो चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया को ये बड़ा झटका है. इतना ही नहीं, जब लगा कि वॉर्नर नहीं खेल पाएंगे. तो खबर ये आने लगी कि उनकी जगह युवा विल पुकोवस्की को खेलने का मौका मिलेगा. और पुकोवस्की जगह बना सकते हैं. और एडिलेड टेस्ट में डेब्यू कर सकते हैं.

#MatthewWade #JoeBurns #Adelaide

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS