The Indian cricket team has played all T20 matches of this year along with the three-match T20 series against Australia. India has played a total of 11 T20 matches this year and during this time they have lost in only one T20 match. India has won 9 T20 matches this year.Talking about the performance of the Indian batsmen this year, this year India has been a great performance of the Indian batsmen in T20 and that is why India has achieved success in T20 matches this year.
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज भारतीय टीम ने अपने नाम की। ये सीरीज भारतीय टीम का इस साल का आखिरी टी20 सीरीज था। टी20 फॉर्मेट में भारतीय टीम का प्रदर्शन इस साल काफी लाजवाब रहा है। इस साल भारतीय टीम ने 11 टी20 मैच खेले जिसमे उसे सिर्फ एक में हार का सामना करना पड़ा, जबकि सीरीज के लिहाज़ से देखे तो भारतीय टीम ने इस साल 3 टी20 सीरीज खेली और तीनों ही जीतने में कामयाब रही। अब भारतीय टीम के इस शानदार प्रदर्शन के पीछे हर एक खिलाड़ी का योगदान रहा है लेकिन कुछ बल्लेबाज़ों ने इस साल काफी शानदार प्रदर्शन किया है। अभी हाल ही में संपन्न हुए टी20 सीरीज की बात करें तो उसमे ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन देखने लायक था। तो चलिए इस वीडियो में हम आपको 3 ऐसे भारतीय बल्लेबाज़ों के बारे में बताते हैं जिन्होंने इस साल टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाये हैं।
#KLRahul #ShreyasIyer #TeamIndia