थाना खीरी ओयल रिपोर्टिंग पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम लोन पुरवा नहर के किनारे आम के बाग में बीती रात घने कोहरे का फायदा उठाकर भाजपा नेता हरिश्चंद्र उनके भाइयों की सहमति से बिना परमिट लकड़ कट्टों ने काट डाले हरे भरे आम व शीशम के 10 पेड़ सूचना पर पहुंचे ओयल चौकी इंचार्ज दिलीप कुमार प्रजापति मय फोर्स को आता देख लकड़ कट्टों का मालिक मौके से भागने में कामयाब रहे वही चौकी स्टॉप आरक्षी आशीष कुमार प्रजापति वहीं अपने कई आरक्षीयों के साथ बाग में प्रतिबंधित लकड़ियों की रखवाली करते रहे इस मामले में वन विभाग के संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया गया सूचना पर दोपहर के लगभग 3:00 बजे वनरक्षक अजय भार्गव वन विभाग के दरोगा राजेश कुमार दरोगा राम आसरे गुप्ता संजय आजाद सहित वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर प्रतिबंधित आम व शीशम की लकड़ीयों को अपने कब्जे में लेकर वनरक्षक अजय भार्गव ने बताया की बाग मालिक भाजपा नेता हरिशचंद्र व सीताराम स्वर्गीय राजेंद्र पत्नी राम बोली पुत्र गण छोटे लाल के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया जाएगा जैसे ही जांच मैं लकड़कट्टों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया जाएगा।