आगरा में तमंचे पर डिस्को वाली भाभी का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि एक और शादी समारोह में सरेआम फायरिंग का वीडियो सामने आ गया। दोनों ही वीडियो आगरा के एक ही थाना इलाके के बताए जा रहे हैं। पिस्टल पर डिस्को वाली भाभी के वीडियो पर पुलिस कुछ साफ नहीं बोल रही है। राइफल वाले भैया का वीडियो छह दिसम्बर का बताया जा रहा है। इसमें कुछ लड़के भी पिस्टल से फायरिंग करते नजर आ रहे हैं। सरेआम कानून को ताक पर रखकर हर्ष फायरिंग हो रही है, जबकि ऐसी फायरिंग पर प्रतिबंध है। राइफल वाले वीडियो के मामले में एसपी सिटी ने जांच की बात कही है।