Aakash Chopra ने बताया किस वजह से Rishabh Pant नहीं हो रहे Team India में शामिल| वनइंडिया हिंदी

Views 43

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज़ रिषभ पंत को एक वक्त पर पूर्व क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी का उत्तराधिकारी माना जा रहा था। आज हालात ऐसे हैं कि वह तीनों ही फॉर्मेट में टीम में जगह बनाने में नाकाम साबित हो रहे हैं। टी20 और वनडे से बाहर होने के बाद अब टेस्ट में भी उनका बाहर होना तय माना जा रहा है। इसी पर बात करते हुए टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने अपनी राय रखी है। आकाश चोपड़ा का मानना है की अगर ऋषभ पंत टीम इंडिया में जगह नहीं बना पा रहे हैं तो इसके लिए वो खुद ही जिम्मेदार हैं।

KL Rahul’s rise as a wicketkeeper-batsman seems to have closed the doors for Rishabh Pant in the white-ball format. Once considered as the deserving replacement of MS Dhoni, the Delhi stumper wasn’t even named in the limited-overs series against Australia.

#INDvsAUS #RishabhPant #AakashChopra

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS