लखीमपुर खीरी:-भारत बंद को लेकर मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन व सपा कार्यकर्ताओं ने मैगलगंज में सीतापुर बरेली हाईवे पर जाम लगा दी। पूर्व सपा विधायक सुनील लाला की अगुवाई में जुटे सैकड़ों किसानों ने हाईवे पर घंटो जाम लगाए रखा। इससे कई किलोमीटर दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी जाम लग गई। तमाम जरूरतमंद घंटों जाम में फस रहे। भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं व सपा नेताओं को मनाने में प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। काफी देर मान मनोव्वल का दौर चलता रहा। लेकिन किसान व नेता किसान बिल वापस लेने की मांग पर अड़े रहे। कई बार पुलिस प्रशासन, किसानों और सपा नेताओं के बीच तीखी झड़प भी हुई। लेकिन किसान हाईवे छोड़ने को राजी नहीं हुए।करीब 3 घंटे से लगी जाम को एसडीएम दिग्विजय सिंह, तहसीलदार अवधेश कुमार ,सीओ शीतांशु कुमार के समझाने के बाद जाम खुल सका।