उत्तर प्रदेश के आगरा में वर्चुअल तरीके से सोमवार को मेट्रो प्रोजेक्ट का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि 2014 से पहले तक परियोजनाओं की घोषणाएं तो हो जाती थीं, लेकिन पैसा कहां से आएगा इस पर विचार नहीं किया जाता था। लेकिन, बीते छह साल में परियोजनाओं के साथ उसकी लागत पर पहले ध्यान दिया गया। नतीजा आज देश के 27 शहर मेट्रो से जुड़े हैं। आगरा मेट्रो ट्रायल दो साल में होना है। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन (UPMRC) के मुताबिक, इस पर 8 हजार करोड़ से अधिक खर्च आएगा। 30 KM लंबा रूट होगा।