MS Dhoni announced his retirement earlier this year but his impact is still felt on the cricket field. This was once again visible on Sunday at the Sydney Cricket Ground when Australia wicketkeeper and captain Matthew Wade recalled the former India captain’s skills behind the stumps.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी-20 में शिखर धवन 52 रन बनाकर आउट हुए, उससे पहले धवन जब 39 रन पर थे तो स्टंप आउट होने से बाल-बाल बच गए थे, भारतीय पारी के 9वें ओवर में धवन स्पिनर मिचेल स्वेपसन की गेंद पर चकमा खा गए, जिसके बाद विकेकीपर वेड ने धवन को स्टंप करने की कोशिश की हालांकि धवन स्टंप आउट नहीं हो पाए लेकिन वेड ने जो कहा वह स्टंप माइक पर रिकॉर्ड हो गया।
#MatthewWade #ShikharDhawan #MSDhoni