Deepak Hooda saw Dhawan charging and bowls a wide. Wriddhiman Saha does well to collect that and dislodge the bails in time. Shikhar departs for 17 off 16 balls.Shikhar Dhawan gets stumped by an acrobatic Saha after missing the flighted ball altogether. First wicket for SRH.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली को शिखर धवन और पृथ्वी शॉ ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई। मगर आठवें ओवर की चौथी गेंद पर दिल्ली को सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (17) के रूप में पहली झटका लगा। दीपक हुड्डा की गेंद पर वह स्टंप आउट हो गए। विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने शानदार स्टंपिंग की। पहले विकेट के लिए शॉ और धवन के बीच 66 रन की साझेदारी हुई।
#IPL2019 #DCvsSRH #IPL2019Eliminator #ShikharDhawan #WriddhimanSaha