इंडो नेपाल बॉर्डर ना खुलने पर समाजसेवी ने अनशन शुरू करने की मांग को लेकर SDM को सौंपा ज्ञापन

Bulletin 2020-12-06

Views 3

लखीमपुर खीरी जिले के तहसील पलिया में व्यापारी नेता समाजसेवी एवं भाजपा नेता रवी गुप्ता ने इंडो नेपाल बॉर्डर ना खुलने के चलते नेपाल सरकार के विरुद्ध सीमा पर अनशन शुरू करने की मांग को लेकर शनिवार को जिलाधिकारी से संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम डॉ रमेश को सौंपा है। जिसमें उन्होंने सीमा पर कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए शांतिपूर्ण तरीके से एक अनशन करने की मांग की है। बता दें सीमवर्ती मंण्डियो के व्यापारियोंं की (कोविड19) को लेकर लगाए गए लाक डाउन के बाद की बंदी से उत्पन्न हुयी आर्थिक दिक्कतों तथा नेपाल सीमा बंद किये जाने के बाद आयी व्यापारिक समस्याओं से उबरने के लिये नेपाली दूतावास सहित भारत सरकार से पत्राचार कर नेपाल सीमा खोलने की मांग करते चले आरहे है। तथा इसी को लेकर स्थानिय जिलाधिकारी को भी मिलकर सीमवर्ती व्यापारियो की दिक्कतों को अवगत करा चुके है और कहा कि यदि नेपाल सरकार अपने देश की सीमा भारतीयों के लिये नहीँ खोलती है तो वह सीमावर्ती भारतीय इलाके मे नेपाल सरकार के विरुद्ध धरना चक्का जाम गौरीफंटा बॉर्डर पर शुरू कर नेपाली नागरिकों को भारत मे प्रवेश नहीं करने देगें।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS