आदमखोर तेंदुए को शनिवार देर रात किया पिंजरे मे कैद, स्वास्थ्य परीक्षण के लिए ले जाया गया देलाबाडी। दो और तेंदुओ की जताई जा रही आशंका, फिर लगाया जाएगा पिंजरा। सीहोर की नसरुल्लागंज तहसील क्षेत्र लाडकुई वन परीक्षेत्र अंतर्गत डोंगला पानी के जंगल में एक पाॅच वर्षीय बालिका को उठाकर ले जाने वाले आदमखोर तेंदुए को वन विभाग के द्वारा शनिवार देर रात पिंजरे में कैद कर लिया। आदिवासियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 3 तेंदुए होने की आशंका के कारण दो की तलाश अभी जारी हैं। गौरतलब है कि शुक्रवार सुबह 10:00 बजे घर के आंगन में खेल रही बालिका वंदना को एक आदमखोर तेंदुआ अपने मुंह में दबाकर उठा ले गया था। परिवार जनों द्वारा उसका पीछा कर उसके चंगुल से बच्चे को छुड़ाया। लेकिन जब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी, उस मामले में वन मंडल अधिकारी रमेश गनावा, उप वन मंडल अधिकारी वीपी सिंह, रेंजर पीसी त्रिपाठी वन अमले के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों जानकारी के साथ बच्ची को उठाकर ले गए तेंदुए घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया।