टीम इंडिया ने (Team India) टी-20 सीरीज (T20 Series ) में पहला मैच जीतने के बाद बढ़त बना ली है. मनुका ओवल में खेले गए इस मैच में काफी रोमांच देखने को मिला क्योंकि इस मुकाबले में कनकशन नियम का इस्तेमाल किया गया. दरअसल, भारत की पहली पारी के आखिरी ओवर में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को सिर पर गेंद लगी जिसके बाद उन्होंने बल्लेबाजी तो की लेकिन गेंदबाजी करने के लिए युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) आए है और मैन ऑफ द मैच (Man of The Match) का खिताब तक ले गए. अब टीम इंडिया (Team India) के कप्तान विराट कोहली ने इस कनकशन नियम पर कुछ बातें बोली है #IndvsAus2020 #RavindraJadeja #ViratKohli