सपा सांसद आजम खान को लगा एक और झटका
#Sapa sansad #Azam khan ko laga #Ek aur Jhatka
सांसद आजम खान को एक औऱ झटका सचिवालय से। उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान को मुख्य लेखा अधिकारी उत्तर प्रदेश ने वेतन भत्ते की रकम बसूलने को लेकर भेजा नोटिश। भाजपा नेता आकाश सक्सेना की शिकायत पर ये हुई है कार्येवाही। अब्दुल्ला आजम से 65 लाख के वेतन एवं भत्ते वसूली के हुए आदेश भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने वेतन वसूल किए जाने की प्रमुख सचिव विधानसभा से की थी मांग अब अब्दुल्ला आजम पर आजीवन चुनाव लड़ने के लिए लगे रोक।