सपा सासंद आजम खान की रिहाई के लिए गाजीपुर की समाजवादी इकाई हस्ताक्षर अभियान चला रही है। ये अभियान कचहरी स्थित सपा कार्यालय के नीचे सपा जिलाध्यक्ष रामधारी यादव के नेतृत्व में जिले के तमाम नेता व कार्यकर्ता चला रहे है। इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य एवं सांसद मोहम्मद आजम खान की रिहाई की मांग को लेकर एक पखवारे से हस्ताक्षर अभियान चल रहा है। ये हस्ताक्षर अभियान विजय दशमी पर्व तक चलेगा । इस हस्यक्षर अभियान में अबतक 10000 लोगों ने हस्ताक्षर कर अपना समर्थन दे चुके है। विजयदशमी पर्व के पश्चात हस्ताक्षर फार्मेट को जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से महामहिम राज्यपाल महोदय को भेजा जाएगा । वहीं उन्होंने बीजेपी की सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि
भाजपा सरकार की जुल्म ज्यादती बेइंतहा बढ़ गई है । आजम खां साहब जो समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य रहे हैं, नौ बार विधायक चुने गए हों,राज्यसभा सदस्य, लोकसभा सदस्य होने के साथ-साथ प्रदेश सरकार में कई कई बार कैबिनेट मंत्री रहे हो ऐसे व्यक्तित्व पर किताब,बकरी और भैंस चोरी तक के मुकदमें सरकार के इशारे पर दर्ज किया गया है। यह अपने आप में हास्यास्पद होने के साथ-साथ बहुत ही अन्यायपूर्ण हैं । आजम खां साहब के ऊपर अब तक लगभग 80मुकदमें दर्ज कराये जा चुके हैं । आजम खां साहब को यह सजा केवल भाजपा सरकार के खिलाफ सच बोलने के लिए दी गयी है । उन्होंने कहा कि योगी जी चाहे जितना जुल्मों-सितम कर लें सच्चे समाजवादी को अन्याय, जुल्म और शोषण के खिलाफ लड़ने से वह नहीं रोक सकते । उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का रवैया पूर्णरूप से तानाशाही भरा है । साथ ही सरकार के विरोध में उठने वाली हर आवाज को दबाने के लिए भाजपा सरकार अलोकतांत्रिक कदम उठाने से बाज नहीं आ रही है । वह विरोधी दल के नेताओं को फर्जी मुकदमे में फंसाकर जेलों में डालने का काम कर रही है । समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता पुलिस की लाठी गोली और जेल से डरने वाले नहीं हैं । तानाशाहों और सामंतियों के खिलाफ लड़ना समाजवादियों की फितरत रही है । भाजपा को सत्ता का अहं हो गया है । उन्होंने कहा कि आजम खां साहब इमरजेंसी के योद्धा रहे हैं । उन्होंने रामपुर में नवाबों के दबदबे को खत्म कर लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करने का काम किया ।